लाखों के गबन में सहायक कोषाधिकारी गिरफ्तार, मृत पेंशन खातों को कर दिया था जिंदा

एसएसपी उत्तरकाशी के सख्त रवैया से गबन करने वालों की नींद उड़ी, कुछ अन्य आरोपी भी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

UTTARKASHI: उत्तरकाशी सदर कोषागार गबन के मामले में एक और आरोपी *सहायक कोषाधिकारी, धर्मेन्द्र शाह को कल 27.01.2022 की रात्रि में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मनेरा वाईपास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त धर्मेंद्र शाह द्वारा लगभग 11,68,000 रुपए का गबन किया गया है।

उक्त मामले में विगत 2-3 पूर्व ही पुलिस द्वारा अभियुक्त महावीर सिंह नेगी को गिरफ्तार किया गया था, विवेचना के दौरान मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, जिनको पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। धातव्य है कि *“सदर कोषागार उत्तरकाशी मे 03 कर्मिकों के खिलाफ दस्तावेजों की कूटरचना कर शासकीय धन 42,25,129 रु0/ गबन के मामले मे जनवरी के पहले सप्ताह कोतवाली उत्तरकाशी पर गबन का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार मामले की विवेचना *व0उ0नि0 प्रकाश राणा* द्वारा सम्पादित की जा रही है.

उक्त मामले में *12 मृत पेंशनर के खातों को जीवित कर अभियुक्तों द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में कूटरचित तरीके से अपने व अपने परिचितों के खातों में पैसे डालना प्रकाश मे आया है, जिसमें अभी तक लगभग सत्तर लाख रु0 का गबन प्रकाश मे आया है।* अभियुक्तों द्वारा मृत पेंशनरों के पैसों को कोषागार में आहरित कर गबन किया गया है। कोषागार कर्मी मृत पेशनर को जीवित दिखाकर उसका पैसा अपने किसी परिचत खाते मे डालकर विड्रॉल कर पैसे गबन करते थे। मामले मे पुलिस कार्यवाही लगातार जारी है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः*
धर्मेन्द्र शाह पुत्र भग्यान दास निवासी ग्राम मुखवा थाना हर्षिल, तह0 भटवाड़ी, हॉल एनआईएम रोड लदाडी उत्तरकाशी, उम्र- 46 वर्ष( सहायक कोषाधिकारी)।