कम हो रहे संक्रमण के आंकड़े लेकिन बढ़ रही मौतें

DEhradun: पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भले पिछले दिनों की अपेक्षा कम हुए हो लेकिन अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ग्रसित 07 लोगों ने दम तोड़ा जबकि कल 13 लोगों की मृत्यु हुई थी।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2813 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय संक्रमित लोगों की संख्या 30927 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3042 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और रिकवरी का प्रतिशत 52.98% रह गई है।