एसएसपी की चेतावनी, वोट के लिए धमकाया तो खैर नहीं – Bhilangana Express

एसएसपी की चेतावनी, वोट के लिए धमकाया तो खैर नहीं

कानून प्रबंधन को लेकर दून पुलिस चाक-चौबंद, विभिन्न क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

Dehradun: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने फ्लैग मार्च, आम जनता को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अराजक तत्वों को चेतावनी दी गई है कि वह चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें और साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि वोट देने के लिए मतदाताओं को किसी भी प्रकार से डराने धमकाने की शिकायतें मिली तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से देहरादून पुलिस पीछे नहीं हटेगी।
जनमेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का व कोविड-19 फेज-3 के सन्दर्भ मे राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन व दिशा-निर्देशो का पालन कराने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों आदेश-निर्देश दिये गये है ।
प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा व0उ0नि0 श्री कुन्दन राम व समस्त चौकी प्रभारियों, उ0नि0 गण, थाना एवं चौकियों की समस्त चीता मोबाइल सहित 01 कम्पनी CISF के साथ चन्द्रबनी चोयला, गोल मार्केट, वाईल्ड लाईफ, भुत्तोवाला चौक, बड़थ्वाल चौक, धारावाली , चन्द्रबनी चौक , अमर भारती आदि क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया । जिसमे आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमो का पालन करने के दिये निर्देश दिये गये । साथ ही आम जनता को आगामी विधानसभा निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की हिदायत दी गई ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी भी राजनैतिक पार्टी के बहकावे मे या दबाव मे न आने या किसी असामाजिक तत्व द्वारा दबाव बनाने या धमकाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु कहा गया ।