एसबीआई ने दिए जिला कारागार को 4 सोलर वाटर गीजर
Dehradun: देहरादून कारागार में कैदियों को कड़कड़ाती ठंड में नहाने के लिए गर्म पानी मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सुद्दोवाला कारागार को चार सौर ऊर्जा से संचालित गीजर प्रदान किए गए हैं। जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक कचहरी शाखा के चीफ मैनेजर अजय त्यागी ने बताया कि एसबीआई के इवेंट रीजनल मैनेजर अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा जेल अधीक्षक पवन कुमार कोठारी को यह सोलर वॉटर गीजर दिए गए हैं जिसे कारागार में लगाया जाएगा।
उक्त सभी उपकरणों की कीमत लगभग दो लाख 45 हजार रुपए है। उक्त उपकरण कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी स्कीम (सीएसआर) के तहत जिला कारागार देहरादून को दिए गए हैं। इस अवसर पर इवेंट रीजनल मैनेजर अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक चैरिटी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समय-समय पर विद्यालय एवं दूसरे ऐसे संगठन जो समाज हित के लिए काम करते हैं उन्हें सहायता प्रदान की जाती रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश एवं समाज के विकास के लिए अपनी भूमिका का सदैव कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करता आया है।