सूर्यकांत धस्माना और अनुकृति गुसाईं ले उड़े टिकट

रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, डोईवाला से मोहित उनियाल

Dehradun: कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है जिसमें बहुप्रतीक्षित कैंट सीट पर सूर्यकांत धस्माना टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। वही हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं को भी कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। दूसरी सूची में कांग्रेस ने कुल 11 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होते ही अंदर खाने एक बार फिर नाराजगी के स्वर सुनाई देने लगे हैं। सबसे अधिक चर्चा लैंसडौन एवं कैंट सीट को लेकर थी जहां कैंट सीट से सूर्यकांत धस्माना टिकट ले उड़े। इस सीट पर उत्तराखंड आंदोलनकारी एवं छात्र नेता वीरेंद्र पोखरियाल एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे थे जबकि लैंसडौन सीट पर हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने का इनाम उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को मिला है।

आज जारी की गई सूची के अनुसार
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं