सप्ताह में पहली बार कोरोना की रफ्तार थमी

पिछले 24 घंटों में मिले 3727 केस, 5 मरीजों की मौत

Dehradun: उत्तराखंड मैं आज संक्रमण के आंकड़े पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ राहत भरे नजर आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3727 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की मृत्यु की सूचना है। आज कुल 1270 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं जबकि उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 31310 हो गई है।
संक्रमण के सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटों में भी देहरादून में ही दर्ज किए गए जहां कुल 1264 मामले मिले हैं। इसी तरह हरिद्वार में 826 नैनीताल में 200 पौड़ी गढ़वाल में 220 उधम सिंह नगर में 252 चमोली में 159 बागेश्वर में 101 रुद्रप्रयाग में 259 पिथौरागढ़ में 157 उत्तरकाशी में 78 डिग्री गढ़वाल में 99 अल्मोड़ा में 25 और चंपावत में 87 मामले प्रकाश में आए हैं।
आज कुल 17789 टेस्ट किए गए थे जिनमें 3727 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 9365 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।