महिला थाना अल्मोड़ा ने गुमशुदा नाबालिक किशोरी को सकुशल किया बरामद
दिनांक 18.01.2022* को *महिला थाना अल्मोड़ा* में वादी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग बहन के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर *महिला थाना अल्मोड़ा* में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना *थानाध्यक्ष बरखा कन्याल* द्वारा संपादित की जा रही थी।
*थानाध्यक्ष बरखा कन्याल* द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर *दिनांक 18.01.2022* को उक्त अभियोग में *गुमशुदा नाबालिक किशोरी* को *जगदीश सिंह बिष्ट उर्फ सोनू उम्र 26 वर्ष* पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम चीनेना पोस्ट गोली छीना ब्लॉक हवालबाग जनपद अल्मोड़ा के *कब्जे से बरामद किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में *धारा 363 /376 (3)भा0 द0वि0 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी* कर मौके पर पीड़िता को अभियुक्त के कब्जे से बरामद करने पर *अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय अल्मोड़ा के समक्ष पेश किया गया।*
*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष बरखा कन्याल
म0का0 मीनाक्षी पांडे
का0 नारायण रावल