उत्तराखंड में आज मिले 3295 मामले चार की मौत
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोई चार लोगों की जान संक्रमण से चली गई। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार आज कुल 3295 नए मामले प्रकाश में आए हैं जबकि 2067 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामले 18196 हो गए हैं।
आज भी सर्वाधिक मामले 987 देहरादून से मिले हैं जबकि नैनीताल से 546 मामले प्रकाश में आए हैं