9 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Dehradun: जहां एक तरफ भाजपा एवं कांग्रेस सभी उम्मीदवारों के चयन में मंथन कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने आज अपनी तीसरी सूची भी जारी कर दी है। आज जारी की गई सूची में 9 टिकट घोषित किए गए हैं जिनमें
पुरोला से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेड़ा से राजू बिराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चन्द्रशेखर पांडे, नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा एल्बम खटीमा से एसएस कलेर शामिल है।