बैक डेट के आदेशों पर जानिए क्या कहा हरदा ने?

चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कांग्रेस, जनता से मामलों की जानकारी होने पर कांग्रेस कार्यालय में सूचना देने की अपील

Dehradun: उत्तराखंड में कल 3:30 बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इस नियमों के तहत ना तो स्थानांतरण किए जा सकते हैं और ना ही सरकार कोई नई नियुक्ति कर सकती है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद भी बैक डेट पर आदेश निर्गत किए जा रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जिसके भी संज्ञान में प्रकार के मामले आए वह ऐसे मामलों को कांग्रेस कार्यालय में मथुरा दत्त जोशी को अवगत कराएं जिस पर पार्टी तत्काल एक्शन लेगी।
उन्होंने कहा जी सरकार द्वारा किए जा रहे बैक डेट पर आदेश एवं स्थानांतरण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार नियमों को ताक पर रखकर शिक्षकों के ट्रांसफर कर रही है जिसमें चहेतों को खास तौर पर पसंदीदा स्थानों पर तैनातीया दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत जल्दी इस मामले में चुनाव आयोग के पास विधिवत शिकायत दायर करेगी।