उत्तराखंड में आज मिले 1413 नए केस, एक संक्रमित की गई जान।
Dehradun: आज राज्य में 1413 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं जबकि उत्तराखंड में 1 मरीज की मौत हुई. आज के आंकड़ों के साथ ही राज्य में 4118 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। आज 482 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज ।
राज्यवर कोरोना का पूर्ण आंकड़ा
अल्मोड़ा में 21
बागेश्वर 3
चमोली 34
चंपावत 12
देहरादून 505
हरिद्धार 299
नैनीताल 13
पौड़ी 147,
पिथौरागढ़ 8,
रुद्रप्रयाग 12,
टिहरी 22,
उधमसिंह नगर 203,
उत्तरकाशी 8