स्कूलों व सार्वजनिक प्रदर्शन पर 16 जनवरी तक रहेगा प्रतिबंध
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोनावायरस के विस्फोट के बाद राज्य सरकार अब सख्त कदम उठाने कीमत उठाने लगी है। आज सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं हालांकि यहां यह बताना भी बहुत जरूरी है कि 16 जनवरी तक पहले से ही अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है।
वही चुनावी माहौल को देखते हुए उत्तराखंड में होने वाली चुनावी रैलियों एवं प्रदर्शनों पर भी 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। रात्रि कालीन कर्फ्यू की व्यवस्था पूर्व की भांति रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ही लागू रहेगी।