सुरक्षित नहीं है घर के बाहर खड़ा आपका वाहन

स्कूटी चोरी का 3 घंटे में खुलासा 02 विधि विवादित किशोर गिरफ्तार

Dehradun: वादी सुनील कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी रेस कोर्स देहरादून द्वारा दिनांक 24/12/21 को चौकी आराघर में आकर सूचना दी कि उनकी स्कूटी जो कि दोपहर में 3 बजे करीब घर के बाहर खड़ी की थी शाम के समय देखने पर वहां नहीं पाई गई। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।जिस पर तत्काल चौकी हाजा पर मु0अ0सं0-276/21 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।घटना के अनावरण हेतु तत्काल चौकी स्तर पर टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।जिसके पश्चात मात्र 3 घंटे के अंतर्गत ही पुलिस टीम द्वारा दो विध विवादित किशोरों को चोरी की गई स्कूटी के साथ बलवीर रोड आराघर से गिरफ्तार किया तथा घटना का सफल अनावरण हो सका।दोनों विधि विवादित किशोरों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की गई।जिनके संबंध में किशोर न्याय बोर्ड में अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

*अभियुक्तों का विवरण*
02 नफर विधि विवादित किशोर

*बरामदगी*
स्कूटी एक्टिवा रजि0नं0 UP11BF3210

*पुलिस टीम*
SI प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर
SI रश्मि रानी
C तेजपाल
C सुनील
C गोपाल