रायपुर देहरादून पुलिस द्वारा 2 घंटे में परिवारजनों को तलाश कर माता पिता के सकुशल सुपर्द किया
Dehradun: आज समय 12:45 बजे थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दो बालिका लावारिस अवस्था मे घूमते हुए मिली जिनकी *उम्र क्रमशः 3 व 4 वर्ष* थी, जो कि *कम उम्र होने के कारण स्पष्ट रूप से बोल भी नहीं पा रही* थी तथा अपना व माता-पिता का नाम एवं घर का पता बताने में असमर्थ थी.
जिस पर *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा उपरोक्त दोनों बालिकाओं को थाना रायपुर पर *स्थापित बाल संरक्षण/कल्याण डेस्क अधिकारी के सपुर्द* करते हुए जनपद के शीर्ष अधिकारी गणों को उपरोक्त संदर्भ में सूचित किया.
चीता मोबाईल व पूर्व से गठित बाल संरक्षण टीम को वरिष्ठ उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गाँव/मोहल्लों व बस्ती में परिवार जनों की तलाश हेतू रवाना किया गया। उक्त बच्चो के परिवार जनों की तलाश हेतु सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अन्य स्त्रोत के मध्यम से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए उक्त बच्चों के परिवारजनों की तलाश हेतु प्रयास किए गए।
रायपुर पुलिस द्वारा उक्त बालिकाओं के परिजनों की तलाश मात्र 2 घंटे में की गई तथा परिजनों के थाने पर आने के उपरांत उपरोक्त दोनों बालिकाओं को इनके माता-पिता को सकुशल सुपर्द कर थाने से भेजा गया।