10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद

बरेली से तस्करी कर लाई गई लाखो कीमत की स्मैक के साथ मुख्य तस्कर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक (कीमत 10 लाख) की बरामद ।*

पटेल नगर पुलिस ने नशे की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर पुलिस वह देहरादून एसओजी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बडी मात्रा मे बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखो कीमत की स्मैक बेचने हेतु ला रहा है।
सूचना पर मुखबीर तन्त्र को मजबूत करते हुए बरेली से देहरादून आने वाले सभी सन्दिग्ध वाहनो व सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई । जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति सरताज बेग को MDDA आईएसबीटी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की सरताज बेग के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक (कीमत 10 लाख रुपये) को बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायलय मे पेश किया जायेगा ।

*पूछताछ के विवरण*
अभियुक्त सरताज बेग द्वारा पूछताछ में बताया कि वह गाँव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है उसके गाँव मे असानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है उसके अतिरिक्त गाँव मे कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते है । कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हो गई थी । बबलू स्मैक लेने बरेली आया था । जिसके बाद बबलू के द्वारा अधिक मात्रा मे डिमाण्ड देने पर मेरे द्वारा पूर्व मे स्मैक बबलू के पास देहरादून पंहुचायी गई थी । आज भी मै बबलू द्वारा दिये गये डिमाण्ड पर 110 ग्राम स्मैक लेकर बबलू को देने आईएसबीटी देहरादून आया था । पुलिस से बचने के लिए मै बरेली से बस बदल-बदलकर रिस्पना पुल तक आया था जहाँ से मैने एक ऑटो बुक कर आईएसबीटी पंहुचा था । बरेली मे काफी कम कीमत पर स्मैक उपलब्ध हो जाती है देहरादून मे उसी स्मैक की दोगुनी कीमत मिल जाती है । पकड़े गए व्यक्ति के आपराधिक इतिहास, अन्य स्रोतों व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियान लगातार जारी है

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सरताज बेग पुत्र रजीत बेग निवासी गाँव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश ।

*बरामदगी का विवरण*
1- स्मैक -110 ग्राम (कीमत 10 लाख )