आँपरेशन स्मइल के तहत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 11 गुमशुदा सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
*ALMODA: गुमशुदा बच्चों,महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश हेतु* दिनांक 15-09-2021 से 14.11.2021 माह का *आँपरेशन स्माइल* अभियान चलाकर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्पंकज भट्ट द्वारा उक्त हेतु एक टीम गठित की गयी।
उक्त टीम द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलांस, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाकर उनकी खोजबीन कर *कुल 02 माह तक चले अभियान के दौरान गुमशुदा कुल 03 पुरुष, 07 बच्चों व 01 महिला कुल 11 गुमशुदा सकुशल बरादम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*
उ0नि0 चन्द्र सिंह
उ0नि0 मनोज कुमार कोठारी
का0 अनिल कुमार
का0 विजय कुमार
का0 देवेन्द्र तोमक्याल
म0का0 मंजू आर्या