मसूरी बार्लोगंज क्षेत्र में रिसोर्ट का बॉयलर फटने से हुए धमाका
MUssoorie: देहरादून जनपद के पर्यटक स्थल मसूरी बार्लोगंज क्षेत्र में होटल ग्रीन व्रीज रिसोर्ट का बॉयलर फटने से आज एक धमाका हुआ जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई। रविवार सुबह के समय अचानक होटल का बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ वह बॉयलर के फटने से बॉयलर प्लांट के परखच्चे उड गए वही प्लांट की टीने उड कर आसपास के क्षेत्रों में जा गिरी वह बॉयलर प्लांट मे लगी पानी की टंकियों भी क्षतिग्रस्त हो गई।
होटल का बॉयलर के फटने के बाद हुए धमाकों से आसपास के क्षेत्रों के घरों और होटलों के शीशे टूट गए. सुबह के समय अचानक तकनीकी खराबी के कारण बॉयलर फट गया बादल फटने से बॉयलर प्लांट के परखच्चे उड़ गए वही होटल को भी भारी नुकसान पहुचा है परन्तु किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मसूरी पुलिस के अनुसार होटल में सभी पर्यटक और स्टाफ सुरक्षित है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि बॉयलर प्लांट फटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।