दून में मिल रहे दूध में 30% पानी की मिलावट

फूड सेफ्टी विभाग पुलिस एवं दुग्ध विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर मिलावटी दूध की सप्लाई के रोकथाम हेतु मिल्क ट्रांसपोर्टरों पर आधी रात्रि में की कार्रवाई

Dehradun: जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी/अभिहित अधिकारी देहरादून पीसी जोशी के निर्देशन में रात्रि 1:00 बजे से 4:00 बजे तक फूड सेफ्टी विभाग पुलिस एवं दुग्ध विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आशा रोड़ी चेक पोस्ट में अन्य राज्य कीसीमावर्ती सीमा से आने वाले दूध की जांच की गई जिसमें दुग्ध विकास विभाग के द्वारा मिल्क एनालाइजर टेस्टिंग मशीन द्वारा दूध की ग्रेविटी की जांच की गई जिसमें लगभग 30% नमूनों में पानी की मात्रा अधिक पाई गई.
मौके पर ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा नष्ट कर वाहन को वापस भेज दिए और उनके दूध के नमूने विधिक कार्रवाई हेतु लिए गए और उन डेरियों की भी जांच पड़ताल की जा रही है जिनमें उक्त दूध की आपूर्ति हो रही थी आज आशा रोड़ी चेक पोस्ट से रात में 10 नमूने दूध प्रोडक्ट के विधिक कार्रवाई हेतु लिए गए हैं और एडीएम कोर्ट में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत छह विक्रेताओं पर केस दर्ज किए गए हैं.
निरीक्षण कार्रवाई में एफडीए केवरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेंद्र पांडे श्री रमेश सिंह वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह एवं दुग्ध विकास विभाग से दुग्ध निरीक्षक श्री ए के सिंह एवं अशोक यादव एवं आशा रोड़ी चेकपोस्ट की पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी