शिमला बायपास रोड पर चलाते थे स्पा सेंटर
Dehradun: रात शुरू होने के साथ ही देहरादून में एक सनसनीखेज घटना हो गई। देहरादून के शिमला बायपास रोड पर स्पा सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति ने खुद को देशी तमंचे से गोली मार ली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और इसके बाद ही आत्महत्या करने के कारणों का पता लगने की संभावना है
घटना गुरुवार रात की है जब शिमला बायपास रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर से गोली चलने की आवाज आई । स्पा सेंटर के अंदर ही इसके संचालक सतवीर चौधरी ने खुद को देशी तमंचे से गोली मारकर उड़ा लिया। उन्होंने अपने सर से सटाकर गोली मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी हाउस में पहुंचाया गया।
इस संबंध में अभी अधिक जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी। यहां यह पता लगाना भी जरूरी होगा कि सतवीर के पास देसी तमंचा कहां से आया?