जागेश्वर विधायक गोविंद कुंजवाल का सनसनीखेज दावा
उत्तराखंड की राजनीति दलबदल की चर्चाओं से लबरेज
भाजपा से अलग हुए यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही लगातार उत्तराखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं का दिल्ली दौरा सुर्ख़ियों में तो वही जागेश्वर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अब सनसनीखेज बयान देकर इस पारे को और ऊपर चढ़ा दिया। कुंजवाल ने दावा किया है की अगले 15 दिनों में 6 भाजपा के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और बहुमत से सरकार बनेगी।
अब जागेश्वर विधायक के इस बयान पर कितनी सच्चाई है यह तो अगले पखवाड़े में ही पता चलेगा लेकिन जिस प्रकार के हालात उत्तराखंड में चल रहे हैं उससे अब लगता है कि यहां कुछ भी असंभव नहीं है।
भाजपा एवं कांग्रेस दोनों में ही जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। भाजपा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को तोड़कर अपने दल में मिलाकर जो मुहिम शुरू की थी उसे अब कांग्रेस आगे बढ़ाने जा रही है। यशपाल आर्य के कांग्रेस ने वापस लौटने के बाद उन संभावनाओं पर भी पर लग गए हैं जिनमें पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी पुनः वापस लौट सकते हैं।
एक पत्रकार वार्ता में जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कुमांऊ और गढ़वाल क्षेत्र के 6 विधायक उनके टच में है और उनसे लगातार बात चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी है जिसके नाराज कुछ नेता जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। हालांकि उन्होंने किसी भी विधायक का नाम नहीं लिया लेकिन उनके इस बयान ने भारतीय जनता पार्टी के खेमे में एक भूचाल सा जरूर पैदा कर दिया है।