टूट रहा है बेरोजगारों के सब्र का बांध

बेरोजगार फार्मासिस्टो का धरना 53वें दिन भी जारी। मांगों का समाधान ना होने पर टूट रहा है बेरोजगारों के सब्र का बांध।
देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्टों का धरना 53वें दिन भी जारी रहा। बताते चलें कि महासंघ 19 अगस्त,2021 से अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एकता बिहार देहरादून में आंदोलनरत है। इस बीच महासंघ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों को लेकर रैलियां एवं प्रदर्शन किया गया, परंतु अभी तक सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में किसी प्रकार की कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर बेरोजगारों में आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़ के द्वारा बताया गया कि अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी प्रतिनिधि के द्वारा धरना स्थल पर आकर बेरोजगारों का संज्ञान नहीं लिया गया है जो कि सरकार की हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता को दर्शाता है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा उनके शिष्टमंडल को शीघ्र ही वार्ता के लिए आश्वस्त किया गया है। उन्होंने उक्त वार्ता से साकारात्मक परीणाम आने की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में सरकार की तरफ़ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो महासंघ को आमरण अनशन/ भूख हड़ताल/ उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

53वें दिन धरने देने वालों में जयप्रकाश,कुलदीप,विक्रम, अनकपाल,धनपाल,संदीप, जगदीश,पामीता,रमेश,प्रमोद, इरफान,रमेश,विजय, अलिशा,सोनल, आदि फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।