Haridwar: रामदेव के पतंजलि योगपीठ के शिक्षा संस्थान वैदिक कन्या गुरूकुल की एक साध्वी ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। साध्वी यहाँ 2018 से शिक्षिका थी।
मृतका साध्वी सेमलिया तहसील हलोदा की निवासी थीं। SP CITY HARIDWAR कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। साध्वी देवग्या बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरूकुल में अध्यापन करा रही थी। उन्होंने रहस्यमय तरीके से कन्या गुरूकुलम की छत से कूद कर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।