उत्तराखंड को बना रहे हैं नशे का आदि, दो तस्कर गिरफ्तार – Bhilangana Express

उत्तराखंड को बना रहे हैं नशे का आदि, दो तस्कर गिरफ्तार

17.35 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए मय वाहन मेस्ट्रो संख्या UK-07BW-7424 के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

जनपद देहरादून मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/09/2021 को तीन पानी पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी की चैकिंग की गयी तो स्कूटी पर बैठे दो व्यक्तियों द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने पर पुलिस कर्मगणों द्वारा उनकी चैकिंग की गयी तो इनके पास से 2 अलग-अलग पन्नियों में कुल 17.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम *जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय श्री केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून उम्र 42 वर्ष* ,दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम *उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय श्री पदम सिंह कृषाली निवासी चौक नंबर 4 कोठी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून उम्र 52 वर्ष* बताया । दोनों व्यक्तियों से इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये ।अभि0गणों से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभि0गणों के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0-145/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम जयपाल सिंह सजवाण व मु0अ0सं0 -146 /21 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम उमेद सिंह कृषाली* पंजीकृत किया गया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
*=============*

1-जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय श्री केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून , उम्र- 42 वर्ष ।

2-उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय श्री पदम सिंह कृषाली निवासी-चौकनंबर 4,कोटी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून, उम्र- 52 वर्ष ।

*अभियुक्तगणों से बरामद माल
1-अभियुक्त जयपाल सिंह सजवाण (बरामद माल -8.65 ग्राम अवैध स्मैक )
2- अभियुक्त उमेद सिंह कृषाली (बरामद माल -8.70 ग्राम अवैध स्मैक )
3 -स्कूटी मैस्ट्रो सं0 UK07BW-7424

*अभियुक्तगणों से पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने हमसे बरामद की है वह *स्मैक हम सहदेव पुर रुड़की से एक व्यक्ति से लाए थे। उस व्यक्ति को लोग सलमान के नाम से जानते हैं ,बाकी उसका नाम पता हमें मालूम नहीं है । यह स्मैक हम लोग वहां से सस्ते दामों पर ले कर आते हैं और जौलीग्रांट क्षेत्र मे ले जाकर स्कूल व कालेज के बच्चों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं ।