भीषण अग्निकांड में धमाकों से दहशत, 11 दुकानें जली

शॉर्ट सर्किट में तबाह कर दिया करोड़ों रुपए का सामान

: अल्मोड़ा में आज यहां के प्रतिष्ठित मीना बाजार में भीषण आग लग गई। इसमें 9 दुकाने पूरी तरह से जल गई जबकि दो अन्य दुकानों का सामान भी जलकर राख हो गया। वही तड़के हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोग उस वक्त और डर गए जब दुकान में रखे 3 सिलेंडरों में भयंकर धमाके होने लगे।
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
प्रभावित दुकानदारों के अनुसार कुल लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि प्रशासन ने 30 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जबकि एफएसओ केशव दत्त ने 65 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत एक फास्ट फूड की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण से लगना शुरू हुई, जिसमें रखे गैस सिलिंडरों के फटने से आग बेकाबू हो गई। कंप्रेसर मशीन फटने से वहां और भी हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आसपास के अन्य दुकानों ने भी आग पकड़ ली और अल्मोड़ा के मीना बाजार में भयंकर भीषण अग्नि हो गया।