21 सितंबर से खुलेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल
Dehradun: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। अब 21 सितंबर से पहली से पांचवी तक के भी कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू की जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की, और व्यापक तैयारी व सुरक्षा के साथ सभी स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए साफ तौर पर कहा कि हमारे बच्चे पिछले काफी समय से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसको देखते हुए तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि अभी भी बच्चे स्कूल जाएंगे या नहीं जाएंगे इस पर अभिभावकों का निर्णय सर्वोपरि रहेगा लेकिन जिस प्रकार से लगभग डेढ़ वर्ष से पठन-पाठन का कार्य ठाक है उसे देखते हुए अब जरूरत महसूस की जाने लगी है कि प्राइमरी कक्षाओं को भी शुरू किया जाए।