चेतावनी : दबे पांव फिर दस्तक दे रहा है कोरोना

चार दिन बाद फिर दिखा आंकड़ों उछाल
केरल में स्थिति खराब, उत्तराखंड में भी वृद्धि

भारत में दूसरी लहर क बीच एक बार फिर से कोेरोना के आंकड़ों में उछाल देखा गया हैं। सबसे अधिक मामले केरल में मिले हैं जबकि एक लंबे समय बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए हैं और 431 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 38,303 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए।केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,681 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। वही राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए थे और 129 लोगों की मौत हुई थी।
जिस प्रकार के आंकड़े भारत के विभिन्न राज्यांे से मिल रहे थे उससे एक राहत जग रही थी लेकिन चार दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 30 हजार से अधिक आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए हैं और 431 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 38,303 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,42,923 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,43,928 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,25,60,474 हो गई है।

बुधवार को मिले सत्ताईस हजार से अधिक नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहींए 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। हालांकि पिछले महीने के मुकाबले कोरोना केस में गिरावट आ रही हैए जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है। लेकिन केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

भारत में कोरोना के बीते आठ दिनों का आंकड़ा.
8 सितंबर. 43,263
9 सितंबर. 34,973
10 सितंबर. 33ए376
11 सितंबर. 28,591
12 सितंबर. 27,254
13 सितंबर. 25,404
14 सितंबर. 27,176
15 सितंबर.30,570

उधर उत्तराखंड में भी बुधवार को 49 मामले दर्ज किय गए थे जो कि पिछले दिनों से मिल रहे आंकड़ों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं। इससे पूर्व शून्य मृत्यृ दर के बीच कोरोना के नए मामले 10-20 तक मिल रहे थे जो एकाएक बढने से चिंता भी बढ गयी है।