अमित सिन्हा को विजिलेंस एवं पुष्पक ज्योति को होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार
Dehradun: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर अभी इंतजार की घड़ियां थोड़ी और बढ़ सकती है हालांकि संभावित लिस्ट से थोड़ा हटकर शासन ने फ़िलहाल दो आईपीएस अफसरो को नई जिम्मेदारियां दी गई है। इसमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा को विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है जो कि वी विनय कुमार के वीआरएस के बाद रिक्त पड़ा हुआ था। इसके अतिरिक्त
आईजी पुष्पक ज्योति को होमगार्ड्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
एक लंबे समय से आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चाएं विभाग में उठ रही थी हालांकि आज किए गए 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले उस संभावित सूची से अलग माने जा रहे हैं जो जल्द ही जारी की जा सकती है। इसमें 2 जिलों के एसएसपी के तबादलों के अलावा अन्य आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है।