2 दिन रहिए भारी बरसात के लिए तैयार

रविवार और सोमवार को लेकर कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट

Dehradun: प्रदेश में रविवार एवं सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है हालांकि इससे पूर्व उत्तराखण्ड मे दो दिन से बारिश में थोड़ी राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने फिर राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखण्ड में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश के आसार है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी 25 और 26 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया है। 25 जुलाई को उत्तराखण्ड के निचले कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ तेज बौछार व कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के बुलेटिन अनुसार 25 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा 26 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बादल फटने जैसी घटना की भी आशंका जताई गई है।