एक भैंस को छूने से चली गई तीन जिंदगियां

मरी भैंस में दौड़ रहे करंट से गई पिता और दो पुत्रों की जान
करंट से मरी पड़ी भैंस को हाथ लगाने पर एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु हो गई पूर्णविराम पिता सहित दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। उधर बिजली की तार से हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है हालांकि जो तीन जिंदगियां चली गई है उनकी भरपाई अब कभी नहीं की जा सकती लेकिन विभाग यदि ऐसे हादसों के बाद भी नहीं जागा तो फिर निश्चित तौर पर जनसामान्य को आवाज उठानी ही पड़ेगी।
मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एंची खुर्द से जुड़ा हुआ है। गांव एंची खुर्द निवासी पूर्ण गिरी आज तड़के से हो रही बारिश के बीच जब सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी भैंस जमीन पर गिरी हुई है। इस पर उन्होंने जैसे ही भैंस को हाथ लगाया तो वो भी वहीं पर करंट से चिपक गए।
तभी उनके बड़े पुत्र छोटू ने पिता को गिरते देख लिया वह तुरंत उन्हें उठाने आया तो वह भी करंट से झुलस गया पिता और बड़े भाई को जमीन पर गिरा देखकर सबसे छोटा पुत्र आशुतोष गिरी दोनों को उठाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
सुबह-सुबह गांव में हुये इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में मातम छा गया।