क्या तीसरी लहर से पूर्व उत्तराखंड होगा कोरोना मुक्त?

उत्तराखंड में भी बढ़ती जा रही है लापरवाही
ताजा आंकड़े दे रहे राहत किंतु सावधानी जरूरी

Dehradun: विश्व भर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है और डाटा प्लस वैरीअंट विश्व के 95 देशों में अपना असर दिखा रहा है। भारत में खास एहतियात बरती जा रही है लेकिन आम जन जीवन में जिस प्रकार की लापरवाही बढ़ती जा रही है वह आने वाले संकट का भी आभास करा रही है।
उधर उत्तराखंड भी इस लापरवाही से अछूता नहीं है और यहां भी पर्यटक स्थलों से लेकर सार्वजनिक जीवन में कोविड-19 गाइडलाइंस का मखौल उड़ाया जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड में उल्लेखनीय तौर पर संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन जाने अनजाने हम एक बार फिर लापरवाही बरत कर तीसरी लहर को दस्तक दे रहे हैं। वही आज शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 341401 पहुंच गया है। जबकि 327346 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 698 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (39) मामले सामने आये।
देहरादून08
हरिद्वार06
पौड़ी01
उतरकाशी01
टिहरी01
बागेश्वर02
नैनीताल05
अलमोड़ा00
पिथौरागढ़03
उधमसिंह नगर04
रुद्रप्रयाग06
चंपावत02
चमोली00
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 01 हे जोकि जनपद देहरादून से संबंधित है।