लापरवाही भरी हरकतें दे रही तीसरी लहर के संकेत
उत्तराखंड में कम होते आंकड़ों के बीच कोई मौत नहीं
Dehradun: उत्तराखंड में आज कुल 44 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 144 लोग स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब मात्र 819 रह गई है। हालांकि इन कम होते आंकड़ों के बावजूद सरकार ने अभी भी लॉकडाउन में छूट नहीं दी है और सभी बाजार रात 8:00 बजे के बाद बंद करने के सख्त आदेश जारी किए गए
अगले 1 सप्ताह के लिए s.o.p. जारी की जा चुकी है जिसमें कुछ रियायत दी गई है लेकिन साथ ही इन रियायत के साथ कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों का पालन करने के लिए सर दिशा निर्देश भी जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा प्रेषित किए गए हैं। खासतौर से पर्यटक स्थलों पर जिस प्रकार की धींगा मस्ती दिखाई दे रही है उसे लेकर सरकार चिंतित है और अब प्रयास किया जा रहा है के पर्यटक स्थलों पर कड़ाई से पेश आया जाए। यदि ऐसे ही हालात आगे भी चलते रहे तो कहीं ना कहीं यहां मान लेना चाहिए कि हम तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं और यदि ऐसा हुआ तो पुनः एक बार फिर लंबे लॉकडाउन के लिए देश को तैयार रहना होगा।