धार्मिक स्थलों पर भी रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दिए कड़े दिशा निर्देश
Dehradun: डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है की पर्यटक स्थलों या फिर धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अराजकता या कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरती गई तो संबंधित क्षेत्र के पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डीजीपी द्वारा आज इस कार्य को सख्ती के साथ अमल में लाने के लिए सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में पर्यटक स्थलों में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या एवं कोविड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः
1.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाय, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए।
2. प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले है आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्सन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
3. पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक किया जाय एवं सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाय। साथ ही वीकेंण्ड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाय।
4. बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए और केवल उन्हें लोगों को प्रवेश करने दिया जाए जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।
5. जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किये जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जनपद प्रभारी भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करें।
6. वीकेंड को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया जाए।
यानी कि यदि अब आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आप पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि आप धार्मिक स्थलों या पर्यटक स्थलों पर अराजकता फैलाने का भी प्रयास करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है।