हालात नियंत्रण में, रहना होगा और सतर्क
Dehradun: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी कर दी है। अन्य दिनों की तरह रविवार को भी आंकड़े राहत देने वाले हैं। ना केवल मौत का आंकड़ा गिरा है बल्कि संक्रमित मरीजों की संख्या भी 200 से नीचे आ गई है।
राज्य में आज 136 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 338644
322681 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 3136 एक्टिव केस।
संक्रमितों का रिकवरी रेट पहुचा 95.29 प्रतिशत
उत्तराखंड में आज 04 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत। अभी तक 7035 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु। राज्य मे अभी तक 4951311 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
जबकि आज 16043 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।, आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 16535 सैम्पल।