देर रात घर लौटते समय हुआ सड़क हादसा
PAUDI GARHWAL: पहाड़ी मार्गो पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक में कल देर रात एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों लोग एक ही गांव के हैं।
जानकारी के अनुसार मैक्स गाड़ी संख्या UK12TB 0958 कल रात बड़े था खाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
यह गाड़ी सिलोरा से अपने गांव अमोला के लिए रात चली थी जिसमें 3 लोग सवार थे। वाहन को अमोला निवासी सतपाल चला रहा था जबकि बाकी दो सवार भी अमोला गांव के ही बताए जा रहे हैं। गांव लौटते समय बड़ेथाखाल के पास चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार सतपाल सहित राहुल सिंह और मातबर सिंह भी मारे गए। देर रात रेस्क्यू कर पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ी हुई है।