3 जिलों के लिए खोली गई थी चार धाम यात्र
विधिक कारणों से लेना पड़ा सरकार को फैसला वापस
DEHRADUN: कोविड-19 गाइडलाइंस जारी करने की जल्दबाजी में राज्य सरकार चार धाम यात्रा को लेकर अदालत के प्रकरण कोई भूल गई। जल्दबाजी में राज्य सरकार ने उत्तरकाशी चमोली एवं रुद्रप्रयाग के लिए नेगेटिव रिपोर्ट के साथ चार धाम यात्रा का मार्ग खोला लेकिन चंद घंटों में ही सरकार को अपनी गलती का एहसास हुआ और फैसला वापस ले लिया गया।
अब नए आदेशों के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने तीन जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी) के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राज्य सरकार 16 जून के बाद यात्रा शुरू करने पर फिर से विचार करेगी।
सूत्रों की माने तो राज्य सरकार 16 जून के बाद यात्रा खोलने पर पुनर्विचार करेगी।