धीरे धीरे लग रहा संक्रमण को ब्रेक
DEHRADUN: उत्तराखंड में लॉकडाउन के परिणाम सुखद दिख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार के आंकड़े सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए तो कम से कम अब यह उम्मीद की जा सकती है कि 22 जून के बाद राज्य सरकार अनलॉक के फार्मूले पर काम कर सकती है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कुल 296 मामले आए जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 900 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमित ओं की संख्या 3908 रह गई है।
बता देगी आज ही सरकार द्वारा 16 जून को सुबह 6:00 बजे समाप्त हो रहे लॉकडाउन को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही सरकार की ओर से यह भी संभावना जताई गई है कि यदि इसी प्रकार के आंकड़े भविष्य में भी मिलते रहे तो 22 जून के बाद राज्य में अनलॉक की व्यवस्था शुरू की जा सकती है हालांकि इस दौरान भी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने में राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी।