👉निजी अस्पतालों की मनमानी पर एक्शन लेंगे मुख्यमंत्री
👉प्रतिदिन 40000 टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करें अधिकारी
DEHRADUN: कोविड-19 की तीसरी लहर से पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जहां सभी जनपदों की व्यवस्थाओं को सराहा है तो वहीं उन्होंने सभी जनपदों को तीसरी लहर की संभावनाओं से पूर्व सतर्क रहने को भी कहा है। मुख्यमंत्री खुद महामारी के इस दौर में सरकारी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं और नियमित तौर पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इन व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद करने के साथ ही हर तरह से तैयार रहने के निर्देश आज समस्त जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन 40000 कोविड-19 करने के लक्ष्य को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि लेने और अटल आयुष्मान कार्ड का लाभ न दिए जाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाय।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलटर की पर्याप्त व्यवस्था हर सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है।