पुलिस के 2 जवान सहित तीन घायल
आतंकियों को घेरने में जुटी सेना एवं पुलिस
SHRINAGAR: कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है जिसमें जम्मू-कश्मीर के दो जवान शहीद हो गए साथ ही इस हमले में दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है। हमले के बाद सेना एवं राज्य पुलिस ने आतंकियों को घेरने का काम शुरू कर दिया है और शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी और इसी दौरान सोपोर के मुख्य चौराहे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया।
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के बुलंद मंसूबों के कारण घाटी में आतंकियों की हरकतों को कामयाब नहीं होने दिया जा रहा है। यही कारण है कि आतंकी संगठनों में अब बौखलाहट साफ नजर आने लगी है और वह अपना प्रभाव दिखाने के लिए इस प्रकार के हमले कर रहे हैं हालांकि ऐसे हमले पूर्व में भी किए गए थे लेकिन सुरक्षाबलों ने हमलावरों को घेर कर मौत के घाट उतार दिया था।