शादी की खुशियां मातम में बदली
5 युवाओं की डूब कर मौत
पिथौरागढ़ । बरात में शामिल होकर लौट रहे दूल्हे के कुछ रिश्तेदार डूब कर अपनी जान गवा बैठे। बताया जा रहा है कि यह सभी युवक गढ़ाई गंगोली गुना गांव पिथौरागढ़ के हैं। यह सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दुल्हन को वापस लेकर लौट रहे थे।
रास्ते में घर लौटते समय बारात में शामिल 8 युवकों गर्मी से निजात पाने के लिए सरयू नदी में स्नान करने का वन बनाया और नदी में। इसी दौरान दूल्हे के पांच रिश्तेदार सरयू नदी में डूब गए जबकि तीन किसी तरह बाहर आने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाला गया। विवाह समारोह में इस प्रकार के हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। डूब कर मरने वाले सभी युवक आपस में रिश्तेदार है और सभी की उम्र 15 से 17 वर्ष के मध्य है।